Read in App


• Tue, 27 Aug 2024 11:56 am IST


कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से बाधित, राहगीर परेशान


थराली: भारी बारिश के चलते चमोली में अलग-अलग जगहों पर हाईवे अवरुद्ध हो रहा है. वहीं कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनला के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में बीआरओ को मार्ग दुरुस्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज फिर सुनला और बेनोली के समीप हाईवे बंद हो गया, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि चमोली हाईवे पर लगातार भूस्खलन से मार्ग बाधित हो रहा है. हाईवे पर लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. मानसून सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी संबंधित विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. वही लैंडस्लाइड स्थान पर पहले से ही जेसीबी मशीनों को तैनात रखने के निर्देश दिए थे. लेकिन बरसात के चलते कुछ स्थानों पर हालात बद से बदतर हो चुके हैं, यहां हाईवे को सुचारू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं कुछ स्थान पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन वाले स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.