Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 7:00 am IST


एम्स ऋषिकेश में पहली बार मरीज को बेहोश किए बिना हुई कार्डियो-थोरेसिक सर्जरी


AIIMS Rishikesh एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने एक मरीज को बेहोश किए बिना सफल अवेक कार्डियो-थोरेसिक सर्जरी करने में सफलता हासिल की है। ऋषिकेश में यह अपने आप में इस तरह की पहली सर्जरी है। यह मरीज चेस्ट कैविटी के अंदर ट््यूमर की समस्या से पीडि़त था। इलाज के बाद अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। मरीज का पूरा उपचार आयुष्मान योजना के तहत निश्शुल्क किया गया। जिला उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ निवासी एक 30 वर्षीय युवक लंबे समय से सीने में दर्द की समस्या से जूझ रहा था। करीब तीन महीने पहले जांच कराने के बाद पता चला कि उनके सीने में दिल के ठीक ऊपर ट्यूमर बन गया है। एम्स ऋषिकेश में विभिन्न परीक्षणों के बाद कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के प्रमुख वरिष्ठ सर्जन डा. अंशुमान दरबारी ने बताया कि उन्हें थाइमस ग्रंथि का थाइमोमा ट््यूमर है। उसका दिल और उसका आकार धीरे-धीरे बढ़ रहा है।