Read in App


• Mon, 17 Jun 2024 4:55 pm IST


बागेश्वर में उत्साह से मनाया गया ईद-उल-अजहा का उत्सव


बागेश्वर । जिले में सोमवार को ईद-उल-अजहा उत्साह के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह ईदगाह में नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। इमाम मोहमद मुफ्ती बिलाल कासमी ने ईदगाह में नमाज अदा कराई। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। इसके बाद कुर्बानी का दौर चला। इस मौके पर जामा मस्जिद के हाजी असलम, हसीब सिद्धकी, अरसद अहमद, मौलाना आजम, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, आतिर असर तिवारी, मुख्तार अहमद तिवारी, शोएब मिक्की खान, हाजी हसीन, मो. मुस्तफा, मो. अरसद, तारिक हुसैन, नाजिम हुसैन, नाजिम राजा, रिजवान खान, जावेद हसन आदि रहे।