Read in App


• Sat, 12 Oct 2024 11:23 am IST


जबरन बहला-फुसला कर महिला ने किया किशोर का अपहरण , शारीरिक शोषण करने का आरोप


हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले किशोर के शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती जबरन बहला फुसलाकर किशोर का अपहरण कर ले गई. पुलिस ने किशोर के पिता की शिकायत पर एक युवती और उसकी मां और बहन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि जल्द नाबालिग किशोर को बरामद कर लिया जाएगा.पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसका पुत्र नाबालिग है और कक्षा बारहवीं में पढ़ता है. आरोप लगाया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती ने उसके बेटे को डरा धमकाकर अपने वश में किया हुआ है. युवती उसके बेटे का शारीरिक शोषण कर रही है. एक अक्तूबर को युवती, उसकी मां और बहन उसके घर आए थे.उन्होंने अपनी बेटी से बेटे की शादी करने की बात कही. लेकिन बेटे के नाबालिग होने की बात कहकर शादी करने से मना कर दिया. आरोप है कि उसी दिन करीब एक घंटे बाद युवती फिर से उसके घर पर आई. उसके बेटे को अपने साथ लेकर चली गई, तब से उसका कुछ पता नहीं चला है. कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.