Read in App


• Wed, 20 Dec 2023 3:30 pm IST


एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल हुए बागेश्वर...पिथौरागढ़...चंपावत के कईं हौनहार एथलीट


बागेश्वर। पंडित बीडी पांडेय परिसर में आयोजित चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया है। बालिका वर्ग की तरह बालक वर्ग की प्रतियोगिता में भी पिथौरागढ़ की टीम ओवरऑल विजेता रही। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और पदक दिए गए।एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 और 200 मीटर दौड़ में पिथौरागढ़ के दीपांशु कुमार, 400 मीटर दौड़ में टनकपुर के आकाश सिंह, 1500 मीटर दौड़ में पिथौरागढ़ के जीवन सिंह दानू, 5000 मीटर दौड़ में पिथौरागढ़ के अनमोल चंद, हाफ मैराथन में द्वाराहाट के दिनेश चंद्र, गोला और भाला क्षेपण में पिथौरागढ़ के प्रियांशु कुमार, भाला क्षेपण में बनबसा के एमडी शरीफ, हैमर थ्रो में टनकपुर के मुन्ना सलमानी, त्रिकूद में लोहाघाट के भूपेंद्र सिंह और 20 किमी की पैदल चाल में बनबसा के सुंदर सिंह बिष्ट विजेता रहे।प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तहत आने वाले बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के कई कैंपस और महाविद्यालयों के 100 से अधिक एथलीट ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का संचालन बीडी पांडेय परिसर के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सुंदर कुमार ने किया। इस मौके पर निदेशक डॉ. दीपा कुमारी, विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. जीवन सिंह गढि़या, डॉ. भगवती नेगी, डॉ. हेम चंद्र दुबे, धर्मेंद्र बोरा आदि मौजूद रहे।