Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 11:51 am IST


विवादों में घिरे गोविंद वन्य


उत्तरकाशी -गोविंद वन्य जीव बिहार राष्ट्रीय पार्क पुरोला विवादों में घिर गया है। जेष्ठ उप प्रमुख प्रदीप रांगड़ ने उपनिदेशक पर भारी धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी सहित वन मंत्री, सचिव वन एवं पर्यावरण और प्रमुख वन सरंक्षक उत्तराखंड को पत्र लिखकर जांच के साथ कार्यवाही की मांग की है ।
उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सूपिन रेंज के मनोरा कम्पार्टमेन्ट 02 में जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक/घेरबाड़ कार्यो के लिए उप निदेशक कोमल सिंह ने निविदा आमंत्रित कर जिसकी निविदा क्रय कर जमा करने की तिथि 11 मार्च से 15 मार्च 2021 की रखी जिसमे सिर्फ एक दिन कार्य दिवस था वाकी दिन अवकाश था । जेष्ठ उप प्रमुख ने बताया कि उप निदेशक ने अपने चहेतों को काम देकर इति श्री कर दिया इतना ही नही कार्यस्थल पर कुछ काम भी नही हुआ और उप निदेशक ने ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया । उन्होंने आरोप लगाया की उपनिदेशक कोमल सिंह ने कई योजनाओं में बंदर बांट करते हुए बिना काम व आधा अधूरे कार्यो का भुगतान किया है जिसकी जांच होनी जरूरी है । सरकारी धन का खुले तौर पर अनियमितता हुई है । उन्होंने शासन व प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्यवाही की मांग की है ।  इधर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने डी एफ ओ उत्तरकाशी को जांच के आदेश किये है ।