Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 7:53 am IST


काशीपुर में पुलिस के ठेले पलटने से आक्रोशित व्यापारियों ने घेरा एसपी कार्यालय


काशीपुर : कुछ पुलिस कर्मियों ने मंगलवार की देर रात शहर के मुख्य बाजार सिनेमा रोड व चीमा चौराहे पर लघु व्यापारियों के ठेलेपलट दिए। बुधवार को इस कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने एसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह और मेयर ऊषा चौधरी के दफ्तर का घेराव किया। व्यापारी नेताओं ने रात में की गई पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई। एसपी के जल्द उचित रास्ता निकालने के आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए।

इस दौरान प्रांतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने आरोप लगाया कि एक तरफ रेहड़ी और पटरी पर ठेला लगाने वालों से नगर निगम की तरफ से वसूली की जा रही है। वहीं, आधी रात को जब पूरा शहर सो रहा था, दो इलाकों में पुलिस उनके ठेलों को पलट रही थी। सीसीटीवी फुटेज के हवाले से व्यापारियों ने कहा कि चीमा चौराहा सहित जेल रोड पर एसपी आफिस के सामने खड़े रहने वाले ठेले-रेहड़ियों को गिराकर तोड़फोड़ की गई। सुबह के समय पलटी हुई ठेलियां देखने पर व्यापारियों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो पुलिस कार्रवाई का साक्ष्य मिला। इसे आधार बनाकर ही वे एसपी काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारियों ने वहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने उन्हें बताया कि शहर में अतिक्रमण बढ़ने के चलते दिक्कत हो रही है। पर्यटन सीजन के चलते मुख्य सड़कों को अतिक्रमण बनाने के लिए प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई अमल में लाई गई। लघु व्यापारियों को पूर्व में ही ठेले हटाने की चेतावनी दी गई थी।