Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Feb 2023 10:56 am IST

खेल

एरोन फिंच ने लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार बनाया था टी20 विश्व चैंपियन


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फिंच ऑस्ट्रेलिया को पहला ICC मेन्स T20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर में वनडे से संन्यास लिया था। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 साल क्रिकेट खेला और इस दौरान सीमित ओवरों के प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने वालों में शुमार हुए।  ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए फिंच ने पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 76 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी है और वह ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने 12 साल के करियर के दौरान 254 इंटरनेशनल मैच खेले। 36 वर्षीय कप्तान ने दुबई में हुए टी20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एरोन फिंच ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में संवाददाताओं से कहा, ''अहसास हुआ कि मैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक नहीं खेल पाऊंगा। ऐसे में संन्यास लेना का यही सही समय है और टीम को समय देना का, जिससे आगामी इवेंट के लिए तैयारी पूरी हो सके।