Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 9:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

आखिर FAA ने लगाया पता, क्यों अमेरिका में ठप्प हो गयी थी विमान सेवाएं... ?


अमेरिका के फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने 11 जनवरी को हवाई सेवाएं ठप्प होने की वजह का आखिरकार पता लगा लिया है। 

एफएए ने बताया कि, एक अनुबंधित कर्मचारी की गलती के कारण पूरे कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आ गई और इससे पूरे देश में 11 हजार से ज्यादा हवाई सेवाएं रद्द हुईं या विमानों ने देरी से उड़ान भरी। हालांकि, अभी तक इस मामले में साइबर अटैक के सबूत नहीं मिले हैं। 

एफएए के मुताबिक, एक अनुबंधित कर्मचारी ने अनजाने में लाइव प्राइमरी डाटाबेस और बैकअप डाटाबेस को सिंक्रोनाइज करने के चक्कर में कुछ फाइलें डिलीट कर दीं, जिससे एफएए के कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आई। 

फिलहाल फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यकारी प्रबंधक बिली नोलन ने सांसदों और एफएए स्टाफ के साथ एक वर्चुअल मीटिंग भी की। जिसमें घटना के बारे में पूरी जानकारी दी।