Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Jan 2023 4:54 pm IST


उत्तरायणी मेला संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका अहम


बागेश्वर : उत्तरायणी मेला एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम देखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पुलिस के जोनल, सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस कार्मिकों की ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।शुक्रवार को नरेंद्रा पैलेस में हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मेले क्षेत्र को दो जोन तथा छह सेक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल से कार्य कर शांतिपूर्वक मेला संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। मेले को संपन्न कराने में पुलिस की अहम भूमिका होती है, इसलिए जिस किसी को जो ड्यूटी दी गई है उसे पूरी सर्तकता और ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला दो साल बाद हो रहा है, इस वर्ष अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है, सभी अपनी-अपनी तैनाती स्थल पर सतर्क होकर ड्यूटी करें तथा सख्ती बरतें।