DevBhoomi Insider Desk • Sun, 20 Nov 2022 10:30 pm IST
मनोरंजन
Social Media पर वायरल हुआ निरहुआ और श्रुति का रोमांस, दिल थाम कर बैठ गए यूजर्स
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जुबली स्टार और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ अपनी बेहतरीन गायिकी ले साथ ही अदाकारी के लिए भी जानें जाते हैं। इन दिनों इस भोजपुरी सुपरस्टार को श्रुति राव के साथ इश्क फरमाते हुए देखा जा सकता है। इस जोड़ी का एक नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये जोड़ी ‘गरम मसाला’ गाने पर रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं।
इसे वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के वीडियो में श्रुति राव और निरहुआ की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है लेकिन इस गाने को अभी दर्शकों से कोई खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। दो दिनों में इसने महज 32 हजार व्यूज ही बटोरे। बता दें कि निरहुआ के स्टारडम के आगे ये व्यूज के नंबर फीके हैं। ये सॉन्ग इनकी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ का है।