Read in App


• Wed, 12 May 2021 11:43 am IST


रुड़की : बिना वजह घूमने वालों को पुलिस ने कटाया शहर का चक्कर


संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बावजूद कुछ अभी भी बिना वजह घूमने से बाज नहीं आ रहा है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने को सबक सिखाने के लिए पहले तो बंदी वाहन से सभी को रुड़की शहर की सैर कराई। इसके बाद कोतवाली गंगनहर में सभी को शारीरिक दूरी का अभ्यास कराया गया। कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर तेजी से फैल रही है।

हर रोज कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा प्रतिदिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 10 बजे तक ही का समय निर्धारित किया है। वही मंगलवार से संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। बुधवार को सुबह ही कोई स्कूटर से तो कोई बाइक व अन्य वाहनों से शहर की सड़कों पर घूमता नजर आया। इसके बाद कोतवाली सिविल लाइन पुलिस और गंगनहर कोतवाली ने अभियान संचालित किया।