DevBhoomi Insider Desk • Thu, 24 Mar 2022 1:57 pm IST
देहरादून एयरपोर्ट से हैदराबाद समेत 3 शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा
देहरादून केजौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ग्रीष्मकालीन शेड्यूल जारी किया गया हैं. 27 मार्च से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी. जिसमें अब यात्रियों को तीन नए शहरों के लिए हवाई सफर करने की सुविधा मिलने जा रही है. साथ ही फ्लाइटों की संख्या भी बढ़कर 31 तक पहुंच गई है. एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की रफ्तार कम होने पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. विमानन कंपनियां अपनी कई नई फ्लाइट शुरू करने जा रहे हैं. मार्च खत्म होने तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटों की संख्या 31 हो जाएगी.