Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 4:49 pm IST


पानी के लिए लोगों ने अवैध रूप से बिछा दी पाइप लाइन


लोहाघाट (चंपावत)। नगर के लिए फोर्ती के टंकी खोला गधेरे से बनी पेयजल योजना के ऊपर कुछ लोगों की ओर से अवैध रूप से अपनी पाइप लाइन बिछाने पर जल संस्थान ने गहरी नाराजगी जताई है। जल संस्थान ने दो दिन के भीतर योजना के ऊपर से बिछाई गई पाइप लाइनों को हटाने की हिदायत दी है। पाइप लाइन न हटाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि फोर्ती के टंकी खोला गधेरे से पूर्व में लोहाघाट नगर के लिए पेयजल योजना का निर्माण किया गया था। योजना के ऊपर से करीब 10 लोगों ने अवैध रूप से अपनी पाइप लाइन बिछा दी है। इससे नगर की पेयजल योजना प्रभावित हो गई है।

बिना अनुमति के अवैध रूप से पाइप लाइन बिछाने से नगर की पेयजल योजना में प्रतिदिन करीब 25 हजार लीटर पानी की कमी हो गई है जिससे नगर में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। सहायक अभियंता ने दो दिन के भीतर अवैध रूप से बिछाई गई पाइप लाइन को स्वयं हटाने की अपील की है। चेतावनी दी कि यदि पाइप लाइन नहीं हटाई गई तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के साथ पाइप को जब्त कर लिए जाएंगे।