Read in App


• Wed, 10 Mar 2021 10:01 am IST


भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ने नशे में छात्राओं को पीटा


नैनीताल-मल्लीताल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ने अपने घर में किराए पर रह रहीं छात्राओं को पीट दिया। दहशत में आईं छात्राएं बिना चप्पलों के ही कोतवाली पहुंच गईं और भाजयुमो नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पालीटेक्निक की छात्राएं दो छात्राएं तीन माह से मल्लीताल स्टाफ हाउस क्षेत्र निवासी भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष आशु उपाध्याय के घर में किराए में रहती हैं। शहर में पेपर देने आईं एक अन्य छात्रा भी उन्हीं के कमरे में रुकी थीं। आरोप है कि सोमवार की देर शाम नशे में आरोपी आशु ने छात्राओं के कमरे का दरवाजा खटखटाया, जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो उसने पत्थर से दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में घुस गया। विरोध करने पर आशु ने छात्राओं के साथ मारपीट की। इस पर छात्राएं बिना चप्पलों के ही जान बचाकर भाग गईं। साथ ही छात्राओं ने अपने परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी। इस पर शहर में ही रह रहे छात्राओं के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उनसे भी धक्कामुक्की की। इसके बाद छात्राएं रिश्तेदारों के साथ चलीं गईं। छात्राओं ने कहा कि आरोपी पहले भी नशे में उनके कमरे के दरवाजे को खटखटाता था। शिकायत पर मंगलवार को कोतवाल अशोक कुमार ने दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाकर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष को फटकार लगाई।