Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Mar 2022 9:30 am IST


Covid-19 vs Allergy: कोविड-19 इंफेक्शन और मौसमी एलर्जी में ऐसे समझें फर्क?


कोरोना वायरस और मौसमी एलर्जी के लक्षण काफी एक जैसे होते हैं। दोनों बीमारियां भले ही बिल्कुल अलग हैं, लेकिन इनके लक्षण काफी हद तक एक तरह के महसूस होते हैं, जिसकी वजह से इनमें फर्क महसूस करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके कारण कई बार इलाज में देर होने की वजह से व्यक्ति की स्थिति गंभीर भी हो सकती है, खासतौर पर अगर मरीज़ कोविड पॉज़ीटिव हो। 

एलर्जी कभी भी हो सकती है, लेकिन खासतौर पर मौसम के बदलने से इसका ख़तरा बढ़ जाता है। इसलिए वक्त आ गया है कि इसके लक्षणों के बारे में सचेत हो जाएं ताकि फर्क को समझा जा सके।

एलर्जी vs कोविड-19 के कारण

कोविड-19 श्वसन तंत्र का एक संक्रमण है, जो कोरोना वायरस परिवार से संबंधित वायरस के कारण होता है।

इससे बिल्कुल उलट, मौसमी एलर्जी एक प्रतिरक्षा प्रणाली प्रतिक्रिया है, जो पराग (pollen) जैसे एलर्जन के संपर्क में आने से शुरू होती है। जब आप सांस के ज़रिए हवा में मौजूद इन पोलन को अंदर ले लेते हैं, तो यह इम्यून सिस्टम को ट्रिगर कर कई तरह के लक्षण पैदा करता है। तो ऐसे यह दो बीमारियां बिल्कुल अलग हैं, लेकिन लक्षण एक से हैं।