सीएम पुष्कर सिंह धामी आज मसूरी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मसूरी गोलीकांड की 28वीं बरसी पर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जुबान फिसल गई. संबोधन के दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बोल दिया. हालांकि मुख्यमंत्री ने तुंरत ही अपनी गलती को सुधारते हुए अपनी बात पूरी की . मसूरी गोलीकांड की 28वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी शहीद स्थल पर पहुंचे. उन्होंने शहीद स्थल पर मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद परिवारों को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया.