Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Nov 2022 12:44 pm IST

राजनीति

बिना प्रत्‍याशी उतारे उपचुनाव में मायावती की एंट्री, पसमांदा मुस्लिमों को लेकर BJP पर निशाना


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा, खतौली और रामपुर में विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से है। लेकिन, इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिना प्रत्‍याशी उतारे ही एंट्री ले ली है।

मायावती ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा बेवजह से पसमांदा मुस्लिम का राग लगा रही है। मुस्लिमों को लेकर भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है। भाजपा की निगेटिव सोच की वजह से मुस्लिम आज भी पिछड़े हुए हैं।

पसमांदा मुस्लिमों को अपने पाले में लाना चाहती है भाजपा

भले ही मायावती ने इन उप चुनावों को लेकर बड़ा बयान जारी किया हो, लेकिन उन्होंने इसके लिए अपना कोई प्रत्‍याशी नहीं उतारा है। रही बात पसमांदा मुस्लिमों की तो प्रदेश में भाजपा खास तौर पर उपचुनाव और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पसमांदा मुसलमानों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। पार्टी इसके लिए राज्य में अलग-अलग स्‍थानों पर लगातार सम्मेलन कर रही है, जिनमें पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं।