जिला खाद्या सुरक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार ने नगर पालिका क्षेत्र के सभी फूड प्रोडेक्ट बेचने वाले दुकानदारों और व्यापारियों को शीघ्र ही विभाग से लाइसेंस बनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यापारी के पास लाइसेंस नही मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।मंगलवार को जल विद्युत निगम के गेस्ट हाउस में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की और से चिन्यालीसौड़ के व्यापारियों के लिए जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सभी व्यापारियों को खाद्य पदार्थ सुरक्षा मानकों की जानकारी दी गई।