उत्तराखंड में भारी बारिश जमकर कहर बरपा रही है. प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं प्रदेश में भारी बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से कई जगहों पर आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं आज फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है.
प्रदेश में मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून , पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.