Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Jun 2023 11:00 am IST


सरकार के इस निर्णय से Organ Trafficking पर लगेगी लगाम, ब्रेन डेड मरीज के अंगदान के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति


देश के तमाम हिस्सों से अंग तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. यही कारण है कि उत्तराखंड सरकार भी इस तरह के मामलों को गंभीरता से ले रही है. लेकिन अंग तस्करी के मामले तब भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तराखंड में भी साल 2017 में किडनी तस्करी का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया था, जिसके तार देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी जुड़े हुए थे. वहीं अब उत्तराखंड सरकार ने अंग तस्करी के मामले को गंभीरता से लेते एक बड़ी पहल की है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि अंग तस्करी पर लगाम लग सकेगी.दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने अंग तस्करी और अंग प्रत्यारोपण पर निगरानी रखने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित इस 6 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति में तीन न्यूरो सर्जन और तीन आईसीयू के चिकित्सकों को शामिल किया गया है.