Read in App


• Thu, 22 Apr 2021 9:07 am IST


कोरोना संक्रमण की गंभीरता कम करने में माउथवाश मददगार, वैज्ञानिकों ने चौंकाया


कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुकाबले में तमाम उपायों पर भी शोध किए जा रहे हैं। इसी कवायद में एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि मुंह की साफ-सफाई का ध्यान रखकर कोरोना के खतरे को निम्न किया जा सकता है। इस आसान तरीके के जरिये न सिर्फ इस घातक वायरस को मुंह से फेफड़ों तक पहुंचने से रोकने में मदद मिल सकती है बल्कि संक्रमण को गंभीर होने से रोका भी जा सकता है। इस काम में माउथवाश मददगार हो सकते हैं।


ओरल मेडिसिन एंड डेंटल रिसर्च पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, इस तरह के साक्ष्य मिल रहे हैं कि कुछ किफायती और व्यापक तौर पर उपलब्ध माउथवाश उत्पाद कोरोना का कारण बनने वाले सार्स-कोव-2 वायरस को निष्‍क्र‍िय करने में काफी प्रभावी हो रहे हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि अगर कोई मसूड़ों की समस्या से पीड़ित है तो कोरोना वायरस सीधे रक्त में पहुंच सकता है। दांत संबंधी समस्याओं के चलते यह वायरस मुंह के जरिए फेफड़ों तक पहुंच सकता है।