Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 6 Sep 2021 6:59 pm IST


होने से पहले ही रुकेंगे अपराध ...रावत


कार्यभार ग्रहण करते ही नए एसएसपी ने ली बैठक,  दिए निर्देश
हरिद्वार। नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का चार्ज ग्रहण करने के पश्चात जनपद के समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एंव शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में बैठक आयोजित कर बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात जनपद के थानों में सर्किलवार जघन्य अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराध होने से पहले रोकने पर प्राथमिकता होगी जिससे कि जनपद में हो रही गम्भीर घटनाओं पर रोक लगाई जा सके तथा पुलिस का रिस्पोन्स टाईम तत्काल होना चाहिए। अपराधियों में पुलिस का खोफ बना रहे जिस हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को अपने –अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रभारियों तथा सभी लोगों को टीम भावना के रुप में सूचनाओ का आदान प्रदान करते हुए कार्य करना है । पुलिस अधीक्षक नगर एंव देहात निरन्तर देहात एंव नगर क्षेत्र में थाना एंव चौकी स्तरों पर किये जा रहें। कार्यों एंव जनता की समस्याओं के निवारण हेतु थाने स्तर पर की जा रही कार्यवाही की मॉनीट्रिंग करते रहेंगे। इस अवसर पर एसपी देहात परमेंद्र डोभाल एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह सीओ सदर डॉक्टर विशाखा अशोक सीओ रॉकी विवेक कुमार सीओ लक्सर बी एस चौहान सीओ यातायात विजेंद्र दत्त डोभाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।