Read in App


• Mon, 8 Jan 2024 10:25 am IST


उत्तराखंड के इन दो जिलों में कोहरे का Alert ....


देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा, जिसके कारण राज्यभर में तापमान भी सामान्य बना रहेगा. हालांकि मैदानी जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है. इसमें हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के लिए मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. ताकि लोगों को कोहरे के लिए सचेत किया जाए.प्रदेश में मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान पूरी तरह साफ रहने की भविष्यवाणी की है. इस तरह प्रदेश भर में मौसम सामान्य रहेगा और राज्य भर में बारिश या बर्फबारी नहीं देखने को मिलेगी. हालांकि पिछले कुछ समय में तापमान में काफी कमी आई है. सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवा के कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.सूखी ठंड ने लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डाला है.जबकि आने वाले 24 घंटों में भी मौसम के ऐसे ही सामान्य रहने की उम्मीद है.मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी के दौरान राज्य में अगले 24 घंटे के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. उम्मीद लगाई गई है कि राज्य में मैदानी जिले कोहरे से प्रभावित रह सकते हैं. विशेषकर सुबह और शाम के वक्त कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है. मौसम विभाग में मैदानी जिलों में हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे का सबसे ज्यादा असर होने का अंदेशा लगाया है. हालांकि देहरादून जिले में भी कुछ क्षेत्र हल्के कोहरे से प्रभावित रहेंगे.खास बात यह है कि मौसम विभाग में देहरादून जिले में आने वाले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई है. जबकि न्यूनतम तापमान में भी 7 डिग्री सेल्सियस की उम्मीद लगाई है. इस तरह मौसम विभाग भी यह मान रहा है कि बारिश न होने के कारण अगले 24 घंटे में तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है. बीते दिन देहरादून का अधिकतम तापमान 22 दिसंबर 6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा है.