रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिशा निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने सफाई व्यवस्था और यात्रियों की हर व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। काठगोदाम रेलवे स्टेशन की सुंदरता को लेकर महाप्रबंधक काफी एक्टिव दिखे। पर्यटन की दृष्टि से काठगोदाम रेलवे स्टेशन काफी अहम है, क्योंकि कुमाऊं मंडल का यह आखिरी रेलवे स्टेशन भी है।