Read in App


• Tue, 30 Jul 2024 4:41 pm IST


कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रधानों ने मुख्यालय में की तालाबंदी


त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर विकास खंड कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। वहीं खंड विकस अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि कोविड-19 के दो वर्ष में उनके विकास कार्य बाधित हुए और कार्यकाल शून्य रहा। जिसके लिए उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो वर्ष किए जाने की मांग की। मंगलवार को प्रदेश संगठन के आह्वान पर डुंडा, चिन्यालीसौड़, पुरोला के पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने ब्लॉक कार्यालय में एकत्रित हुए। जहां सभी ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं इसके बाद कार्यालय में ताला जड़ दिया। प्रधान संगठन डुंडा के अध्यक्ष बृजपाल, पुरोला अंकित रावत, चिन्यालीसौड कोमल राणा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत का दो वर्ष का कार्यकाल कोरोना काल मे कम हुए है। इन दो वर्षो में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बनाई गई तमाम विकास परक योजनाएं बाधित हुई व विकास पहिया पूरी तरह से ठप रहा। कहा कि पंचायत संगठन की मांग है कि त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाया जाए। कहा कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने जल्द ही विचार नहीं किया तो 2 अगस्त की पंचायत संगठन के सभी लोग देहरादून कूच करेंगे व 3 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन करने वालों में पुरोला अंकित रावत, निता, रविन्द पंवार, विरेन्द्र राणा, चिन्यालीसौड़ बिशन लाल, शिवराज सिंह बिष्ट, सुंदर लाल, वीरचंद, जसपाल पोखरियाल, जयानंद जोशी, विनोद पुरसोडा, हित डुंडा में राम मोहन, दुर्गेश, सुनीता, मदन लाल आदि मौजूद रहे।