रामनगर (नैनीताल)। प्रदेश में भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर रामनगर में विभिन्न संगठनों ने लखनपुर से भवानीगंज चौराहे तक जुलूस निकाला।
शनिवार को देव सेना के नेतृत्व में भू-कानून के लिए निकले जुलूस को कई संगठनों ने समर्थन दिया। भू-कानून की मांग को लेकर लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से प्रदेश में शीघ्र भू-कानून की मांग की। देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र देसवाल कहा कि वर्ष 2002 में पूर्व सीएम एनडी तिवारी ने प्रदेश में भू-कानून लागू किया था। इसमें प्रदेश से बाहर के व्यक्ति सिर्फ उत्तराखंड में 500 वर्ग मीटर जमीन ही खरीद सकते थे लेकिन 2018 में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कानून को बदल दिया।
इसके बाद बाहरी प्रदेश के लोग उत्तराखंड के किसानों की जमीन को औने पौने दामों में खरीद कर अधिक दामों में बेचकर किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। कहा कि शीघ्र ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।