DevBhoomi Insider Desk • Mon, 27 Sep 2021 8:00 am IST
श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे भेल कर्मी
हरिद्वार। भेल की हीप एवं सी.एफ.एफ.पी. की श्रमिक यूनियनों की सेक्टर-3 स्थित सी.एफ.एफ.पी. वर्कर्स यूनियन कार्यालय सम्पन्न हुई बैठक में कर्मचारियों को मिलने वाले पीपी एवं बोनस के संबंध में संयुक्त समिति की बैठक नहीं बुलाए जाने, यूनियनों के मान्यता चुनाव नहीं कराए जाने, मृतक आश्रितों को सेवा में नहीं लिए जाने, टर्म इंश्योरेंस स्कीम को लागू नहीं करने आदि समस्याओं को लेकर सोमवार को सीएफएफपी मेन गेट पर प्रदर्शन व भेल प्रबंधन व केंद्रीय नेताओं का पुतला दहन करने का निर्णय किया गया। हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री रवि कश्यप ने बताया कि प्रदर्शन व पुतला दहन में भेल के सैकड़ों मजदूर उपस्थित होकर अपना विरोध प्रकट करेगें। बैठक में रवि कश्यप, बी.जी. शुक्ला, अशोक सिंह, सलीम, ईसम पाल, ऋषि पाल, बलवीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, अरविन्द मावी, कामता प्रसाद, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश राय, ओम प्रकाश मीना, पी.के. वशिष्ठ, नवीन कुमार, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू संदीप जोशी, दिवस श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, इश्तिखार, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पाण्डे, सुरेन्द्रर गुप्ता, अजीत पाल सोहेल, अमरजीत सिंह, चंदन देव, कन्हैया लाल, हरद्वारी लाल यादव, जय प्रकाश राय, बाबू लाल, पूरण सिंह रावत, अनिल यादव, चन्द्रभान, नीरज टॉक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।