Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Apr 2023 3:14 pm IST


हरिद्वार में चारधाम यात्रा पंजीकरण को लेकर श्रद्धालुओं का हंगामा


हरिद्वार: चारधाम यात्रा कल से शुरू हो रही है. इसको लेकर आज श्रद्धालुओं के कई जत्थे चारधाम के लिए रवाना भी हुए हैं. लेकिन बहुत से यात्री ऐसे भी हैं जो चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक पंजीकरण न होने के चलते 2-3 दिन से पर्यटन विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. उसके बाद भी हरिद्वार में पंजीकरण का स्लॉट नहीं होने के चलते उन्हें मायूस होकर वापस जाना पड़ रहा है. इसको लेकर आज उनका सब्र जवाब दे गया. सैकड़ों श्रद्धालुओं और ट्रेवल्स व्यवसायियों ने पर्यटन विभाग के चारधाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय के बाहर हंगामा कर दिया. बढ़ते हंगामे को देखते हुए पर्यटन अधिकारी द्वारा आलाधिकारियों से बात करने के बाद पंजीकरण स्लॉट खोला गया. तब जाकर यात्रियों के पंजीकरण होने शुरू हो सके.शुक्रवार को चारधाम यात्रा के लिये दर्जनों गाड़ियां रवाना हुईं. इस बार सरकार द्वारा यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है. जिसके कारण बिना पंजीकरण के यात्री चारधाम यात्रा पर नहीं जा सकते हैं. इसके साथ ही पंजीकरण को लेकर हरिद्वार में पर्यटन विभाग को स्लॉट ना मिलने के कारण सैकड़ों श्रद्धालु 2-3 दिन से पर्यटन विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनका चारधाम यात्रा का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. इसकी वजह से ऐसे सैकड़ों यात्री जो चारधाम यात्रा पर जाने को हरिद्वार पहुंचे हैं, वे पंजीकरण नहीं होने के चलते हरिद्वार में ही अटक गए हैं. इससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे हैं.