Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 2:39 pm IST


पर्यटन विभाग ने गायक जुबिन नौटियाल से वापस मांगे 11 लाख रुपये


पर्यटन विभाग ने टिहरी झील महोत्सव में प्रस्तुति न देने के कारण बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल से उन्हें एडवांस दी गई 11 लाख की रकम वापस मांगी है। बीती सात फरवरी को चमोली जिले की नीती घाटी में आई आपदा के कारण जुबिन ने टिहरी झील महोत्सव में प्रस्तुति नहीं दी थी। तब जुबिन ने इंटरनेट मीडिया पर सरकार से आग्रह किया था कि जो रकम उन्हें मिली है, उसे आपदा पीड़ि‍तों को दे दिया जाए। टिहरी झील महोत्सव बीती 16-17 फरवरी को आयोजित हुआ। इसमें प्रस्तुति के लिए पर्यटन विभाग ने बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल से 22 लाख रुपये का करार किया था। तीन फरवरी को जुबिन के खाते में 50 फीसद धनराशि (11 लाख रुपये) का अग्रिम भुगतान भी कर दिया गया। लेकिन, सात फरवरी को चमोली जिले की नीती घाटी में आई आपदा के बाद महोत्सव में प्रस्तुति न देने संबंधी पोस्ट जुबिन ने इंटरनेट मीडिया पर डाली दी। साथ ही उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया कि यह धनराशि चमोली के आपदा पीड़ि‍तों को दे दी जाए।