नई टिहरी: जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवलसारी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां की जैव विविधता को जानने के लिए पर्यटक, प्रकृति प्रेमी, विशेषज्ञ समय-समय पर इस पर्यटक स्थल पर पहुंचते हैं। देवलसारी में विभिन्न प्रजातियों की तितलियां पाई जाती हैं, इसलिए इसे तितलियों का संसार भी कहा जाता है।
टिहरी-मसूरी मोटर मार्ग पर पर पड़ने वाला यह पर्यटन स्थल जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो करीब 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां की जैव विविधता को जानने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से विशेषज्ञ, शोध छात्र व फोटोग्राफर यहां पहुंचते हैं। यह क्षेत्र करीब 30 किलोमीटर के दायरे में फैला है। सड़क से करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर इस पर्यटक स्थल की शुरुआत होती है। यह पहला ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां पर आकर पर्यटक व प्रकृति प्रेमी जैव विविधता व प्रकृति दोनों का एक साथ लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूली छात्रों का दल भी समय-समय पर यहां पहुंचता रहता है। यहां पर गर्मियों में भी मौसम ठंडा रहता है। देवलसारी में ऐसे पौधे हैं, जो तितलियों के अनुकूल हैं। इन पौधों से तितलियां रस ग्रहण करती हैं, इसलिए यहां पर विभिन्न प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं। एक ओर जहां तितलियां लुप्तप्राय हो रही हैं, वहीं देवलसारी में आज भी रंग-विरंगी तितलियां पर्यटकों के लिए आकर्षण व शोध का केंद्र बनी है।