Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 12:53 pm IST


अग्निपथ अभ्यर्थी दलालों के बहकावे में न आएं : डीएम रीना जोशी


बागेश्वर : डीएम रीना जोशी ने कहा कि 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत में अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को हरसंभव मदद दी जाएगी। सेना को भी सहयोग दिया जाएगा।डीएम ने कहा है कि भर्ती रैली में जाने वाले युवाओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करने पड़े, इसके लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा। कहा कि युवाओं को भर्ती स्थलों तक आने-जाने में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन विभाग बसों/टैक्सियों की व्यवस्था करेगा। परिवहन अधिकारी टैक्सी संचालकों के साथ बैठक कर रेट निर्धारित करेंगे। उन्होंने बताया है कि अधिकारियों प्रस्तावित भर्ती स्थल के अधिकारियों के नंबर अपने पास रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर समन्वय किया जा सके।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की जालसाजी या दलालों के बहकावे में न आएं। इसके लिए स्थानीय खुफिया इकाइयां भी सक्रिय रहेंगी। अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत में होगी।