Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Jan 2023 1:00 pm IST


विद्युत कटौती से पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय हुए नाराज, अधिकारियों को दिए निर्देश


रुद्रपुर: प्रदेश में सुबह और शाम को हो रही विद्युत कटौती को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि ठंड में विद्युत कटौती से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से सुबह 7 से 10 और शाम 5 बजे से 10 बजे तक कटौती ना करने का आग्रह किया है. वहीं गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय भी विद्युत कटौती के खिलाफ उतर चुके हैं और अपने सुझाव विभाग को दिए हैं.गदरपुर के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा जनपद और प्रदेश में हो रही विद्युत कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुबह और शाम ऊर्जा निगम कटौती कर रहा है, उससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से वार्ता कर दोपहर और रात्रि में कटौती करने का आग्रह किया है. ऊर्जा निगम द्वारा की जा रही विद्युत कटौती को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा की जा रही कटौती से आम जन मानस प्रभावित हो रहा है. सुबह के समय लोगों को दफ्तर, बच्चों को स्कूल जाना होता है.