बागेश्वर: कोरोना की तीसरी बढ़ती लइर के चलते करीब एक महीने तक जिले के स्कूल बंद रहे। सरकार के आदेश के बाद सोमवार से एक बार फिर सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं। सुबह नौ बजे से बच्चे स्कूल की ओर जाने लगे। अधिकतर बच्चे मास्क आदि पहनकर ही निकले। स्कूल में पहुंचने पर पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद स्कूल में प्रवेश दिया गया। स्कूल के प्रति बच्चों में जोश काफी था। ऑनलाइन के बजाए व ऑफलाइन पढ़ाई के लिए अधिक आतुर दिखे। बच्चों का कहना है कि ऑफलाइन पढ़ाई से उन्हें अधिक लाभ मिलेगा। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों में पहले दिन ठीक उपस्थिति रही।