उत्तरकाशी : स्योरी फल पट्टी के बगीचों में कार्य करने वाले नेपाली मूल के करीब 12 किशोर पीलिया से ग्रसित हैं। परिजनों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से डॉक्टरों की टीम भेजने की मांग की है।स्योरी फल पट्टी के हरीश बहादुर, चित्र बहादुर, प्रेम, ओम प्रकाश ने बताया कि करीब 12 किशोर करीब सप्ताहभर से पीलिया से परेशान हैं। किशोरों की आंखें व हाथ-पैर के नाखून पीले पड़ गए हैं। बुखार तेज होने के कारण किशोर स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। जमना, पारस, पूजा, सुनीता, अन्नू, इसानी, आरती, सूरज, गन्धया, निजिल सहित कई बच्चों की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफी अहमद ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नही है। शीघ्र ही फल पट्टी में स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम भेजकर पीड़ितों का उपचार किया जाएगा।