रुड़की किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा थोपे जा रहे हैं तीनों कृषि कानून काले कानून है इन्हें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान भारत की समृद्ध ताकि आधारशिला है केंद्र सरकार उद्योगपतियों के दबाव में खेती और किसानों को बर्बाद करने का षड्यंत्र कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुशील राठी गुरुवार को रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर किसान आंदोलन के समर्थन तथा कृषि बिलों के विरोध में आयोजित किसान कांग्रेस के धरने को संबोधित कर रहे थे इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई इसके अलावा जल्द से जल्द गन्ने का बकाया भुगतान करने की मांग की गयी । कार्यक्रम के संयोजक रुड़की किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सेठ पाल परमार , हरिद्वार ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया , जिला पंचायत सदस्य विजय पाल सिंह, राजपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर शांडिल्य , प्रदेश महामंत्री अमन कुमार, इशा त्यागी,, अरविंद शर्मा, रिजवान खान प्रदेश संयुक्त सचिव, निजाम पठान प्रदेश प्रदेश मंत्री, रवि प्रकाश महासचिव गढ़वाल मंडल, राजू सिंह महामंत्री गढ़वाल मंडल, गुल सनवर, जफर अली, नरेश सेमवाल, कुलवंत सिंह, गुलफाम अली, एडवोकेट जसविंदर सिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी, आदि सैकड़ों किसान कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित रहे।