Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Jul 2022 11:03 am IST


प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज पौड़ी और नैनीताल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. उधर, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और पौड़ी ने जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए आज सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. गौर हो कि प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से भूस्खलन होने से कई संपर्क मार्ग बाधित चल रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में आज भी भारी बारिश के आसार हैं. इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई थी.