Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Sep 2022 8:57 pm IST

खेल

INDvsAUS T20: पंड्या ने 30 बॉल में जड़े 71 रन, कंगारुओं के सामने 209 रन का लक्ष्‍य


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 209 रन का लक्ष्‍य रखा है। केएल राहुल (55 रन), हार्दिक पंड्या (71) और सूर्यकुमार यादव (46) की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

एशिया कप में खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल की जमकर आलोचना हुई थी, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अपने पुरान रंग में नजर आए। उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और 55 रन बना दिए। उनके बल्ले से 4 चौका और 3 छक्का निकला। इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 157.14 का रहा। उनका विकेट जोश हेजलवुड ने लिया।

वहीं, केएल राहुल का साथ देने सूर्यकुमार यादव आए और क्या शानदार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 25 गेंद में 46 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शानदार छक्के और 2 चौके निकले। उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा। सूर्या का विकेट कैमरन ग्रीन ने लिया।