Read in App


• Mon, 18 Jan 2021 4:26 pm IST


बिना अनुमति शहर में लगाया होर्डिंग तो होगी सख्त कार्रवाई



सरकारी जगहों पर बिना अनुमति के बैनर और होडिंग लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रवैया अपना लिया है और इसके लिए निगम ने एक अभियान की शुरूआत की है जिसके तहत सड़कों के चौराहे और ट्रैफिक लाइट पर किसी कार्यक्रम से पहले लगने वाले पोस्टर और होर्डिंग को नगर निगम की अनुमति के बिना नहीं लगाया जाएगा ।इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे, ने बताया की किसी भी राजनीतिक पार्टी या फिर संगठन के लगे हुए बैनर और होर्डिंग को नगर निगम की जानकारी के बिना नहीं लगाया जाएगा और जो भी बैनर और होर्डिंग लगेंगे उन्हें कार्यक्रम होने के 24 घंटों के भीतर हटाने के आदेश दिए जाएंगे। साथ ही बैनर और होर्डिंग हटाने पर जो भी खर्च होगा वो राजनीतिक पार्टीयों या संगठनो से वसूला जाएगा । यह व्यापक अभियान चलाने के पीछे की मंशा यह है कि उत्तराखंड एक पर्यटन प्रदेश है जहां आए दिन पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है और ऐसे में चौराहों पर लगे हुए बैनर और होर्डिंग से शहर की छवि बहुत ही खराब नजर आती हैं । अब देखना यह होगा की नगर निगम की तरफ से चलाए गए इस अभियान से प्रदेश की छवि कितनी साफ नजर आएगी ।