Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Feb 2023 10:00 pm IST


अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिले पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी


उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सोमवार को सचिवालय में मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने अपर मुख्य सचिव और सचिव कार्मिक शैलेष बगोली से निवेदन किया कि 23 से 26 फरवरी 2023 के बीच आयोजित करवाई जाने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा सहित आगामी सभी परीक्षाएं आयोग द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार समय पर हों।अभ्यथिर्यों ने अनुरोध किया कि आगामी परीक्षाओं को समय पर आयोजित करवाने के संबंध में किसी प्रकार का संशय न रहे, ताकि राज्य में युवाओं का मनोबल न टूटे। देश के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम 2023 को राज्य में लागू करने के लिए अभ्यथिर्यो ने राज्य सरकार एवं  मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं की भावनाओं को समझते हुए जिस प्रकार से सरकार द्वारा इतने कम समय पर यह नकल विरोधी कानून राज्य में लागू किया गया है, इससे राज्य के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अभ्यर्थियों ने कहा कि इस कड़े नकल विरोधी कानून से राज्य के युवा पूरी तरह से संतुष्ट एवं आश्वस्त हैं।