Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Feb 2023 11:00 am IST

नेशनल

NIA ने सात राज्यों की 70 से ज्यादा जगहों पर की छापेमारी, जानिए वजह...


राष्ट्रीय जांच जल यानि NIA ने मंगलवार सुबह सात राज्यों की 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। 

जानकारी के मुताबिक, एनआईए की ये छापेमारी गैंगस्टर और क्राइम सिंडिकेट से जुड़े एक मामले में की जा रही है। एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश इन राज्यों में छापेमारी की है। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और और चंडीगढ़ में भी एजेंसी ने जांच बिठाई है। 

बताया गया है कि, एनआईए की टीम सबसे ज्यादा पंजाब की 30 लोकेशन में छापेमारी कर रही है। एनआईए की यह छापेमारी गैंगस्टर नेटवर्क पर कार्रवाई का चौथा राउंड है। इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों में एजेंसी ने छापेमारी की है।