उत्तराखंड के पहाड़ी जिले टिहरी में सड़क दुर्घटना हुई है. टिहरी जिले के चंबा में सड़क पर दौड़ रही कार के ऊपर पहाड़ टूटकर गिर गया. इस हादसे में कार सवार तीन लोग मलबे में दब गए हैं. ग्राउंड जीरो पर रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है. हादसे के वक्त आसपास जो लोग मौजूद थे, सभी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं.बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार हैं. ये लोग मलबे में दब गए हैं. जो लोग कार में सवार हैं और मलबे में दबे हैं उनके नाम- पूनम खंडूड़ी पत्नी सुमन खंडूड़ी, पूनम का चार महीने का बेटा और सरस्वती देवी हैं. लोग जी जान से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं.