Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Jun 2022 11:00 am IST


आधी-अधूरी जानकारी के साथ बैठक में आए अफसरों को डीएम की फटकार


पौड़ी: जिला योजना, केंद्र पोषित, राज्य पोषित की समीक्षा बैठक में डीएम ने आधी-अधूरी जानकारी के साथ बैठक में आने पर अफसरों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने अफसरों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने उरेडा के तहत संचालित हो रही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में पिछले दो महीने से एक भी आवेदन नहीं आने पर उरेडा के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। बैठक में कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी के आधी-अधूरी जानकारी पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा अभी तक एक भी बैठक में नहीं आने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अगली बैठक में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारी को ही बैठक में आने के निर्देश दिए।