Read in App


• Sun, 14 Feb 2021 6:01 pm IST


टिहरी लेक फेस्टिवल को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने सामने



टिहरी। टिहरी में लेक फेस्टिवल को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। चमोली आपदा के बाद कांग्रेस 16 और 17 फरवरी को होने वाले टिहरी लेक फेस्टिवल को अभी स्थगित करने की मांग कर रही है, वहीं भाजपा का कहना है कि फेस्टिवल में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा और सादगी के साथ मनाया जाएगा। भाजपा का कहना है कि लेक फेस्टिवल की सभी तैयारियां पूरी हो गई है और चमोली आपदा को देखते हुए इसे सादगी के साथ मनाया जाएगा। वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी नेताओं में संवेदनशीलता नहीं है वो फेस्टिवल के नाम पर बजट को ठिकाने लगाना चाहते है।