Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Aug 2022 4:59 pm IST


खनिज न्यास के कार्यों का सत्यापन थर्ड पार्टी से कराएं : डीएम


बागेश्वर : जिलाधिकारी रीना जोशी ने आपदा न्यूनीकरण, एसडीआरएफ, अनटाइड फंड व खनिज न्यास से किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कार्यो में प्रगति लाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत वर्षो में जो भी धनराशि आपदा, एसडीआरएफ, अनटाइड फंड व खनिज न्यास से विकास कार्यो हेतु आवंटित की गई है, उन कार्यो का तृतीय पार्टी से सत्यापन कराएं।कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा गत वर्षो के कई आपदा कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किए हैं, जो चिंताजनक है। उन्होंने गत वर्षो के आपदा कार्यो को प्राथमिकता से करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए, तांकि जनता को अनावश्यक परेशानियों को सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने विभागों को इस वर्ष अभी तक आपदा दौरान सभी परिसंपत्तियों का क्षति आंकलन कर चार दिन मे आंगणन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, तांकि आपदा मद से धनराशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने सड़क, विद्युत, पेयजल महकमों को व्यवस्थाएं तुरंत बहाल करने के भी निर्देश दिए।