Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Aug 2021 12:16 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

डेल्टा से भी खतरनाक कोरोना का नया वैरिएंट


अभी पूरी दुनिया कोरोना महामारी से उभरी भी नहीं थी के नए खतरे ने फिर से दस्तक दे दी  है । वैज्ञानिक की ओर से पहले ही डेल्टा वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी गई है । इसी बीच हालिया शोध में वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक नए वैरिएंट के बारे में सूचित किया है, गौर करने वाली बात यह है कि ये नया वैरिएंट डेल्टा से भी खतरनाक बताया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) और क्वाज़ुलु-नेटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म (केआरआईएसपी) के शोधकर्ताओं ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि इसी साल मई में सबसे पहले यह वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है। अगस्त के मध्य तक कोरोना का अत्यधिक संक्रामक यह वैरिएंट कई अन्य देशों में भी फैल चुका है। वैज्ञानिकों का कहना कि अब तक पूरी दुनिया डेल्टा वैरिएंट से खतरे को लेकर परेशान थी, इस बीच इस नए वैरिएंट ने समस्याओं को और बढ़ा दिया है।