Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 10:00 am IST

नेशनल

इन्फोसिस के संस्थापक का फूटा गुस्सा, दिल्लीवासियों को बताया अनुशासनहीन, जानिए क्यों...?


इन्फोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने दिल्ली को सबसे अनुशासनहीन शहर बताया है। उन्होंने कहा यहां के लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते। 

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के स्थापना दिवस के मौके पर मूर्ति ने नाराजगी जताते हुए दिल्लीवासियों को अनुसाशनहीन बताया और कहा कि, उनकी वजह से यहां आने में असुविधा महसूस होती है। नारायण मूर्ति ने उदाहरण देते हुए कहा कि, आप समझ सकते हैं। कल मैं एयरपोर्ट से आ रहा था, सिग्नल पर लाल बत्ती होने के बावजूद कारें, बाइक और स्कूटर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। 

मूर्ति ने कहा कि क्या हम आगे बढ़ने के लिए एक या दो मिनट का इंतजार तक नहीं कर सकते, तो बताइए क्या ये लोग पैसा सामने होने पर रुकेंगे? बिल्कुल नहीं। दिल्ली की जनता को सामुदायिक संपत्ति का इस्तेमाल निजी संपत्ति से भी बेहतर तरीके से करना चाहिए। ऐसा कर सार्वजनिक शासन में झूठ और फरेब से बचा जा सकेगा। देश को उदार पूंजीवाद अपनाने की जरूरत है।