Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 11:00 pm IST


सैफ-करीना की कार में इस हरकत पर भड़के यूजर्स, बोले- चालान काटो इनका


 बॉलीवुड का चर्चित कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान एक बार फिर सुर्खियों में है. सैफ-करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैफ-करीना एक कार में बैठे हुए हैं. कपल के चेहरे पर टेंशन भी दिख रही है. कपल का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, ट्रोल्स ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा?

तस्वीर में देख सकते हैं कि सैफ कार खुद ही ड्राइव कर रहे हैं और करीना फोन पर बात करने में मग्न हैं. दोनों के चेहरे पर टेंशन साफ झलक रही है, लेकिन इनके ट्रोल होने की असल वजह क्या है आइए जानते हैं. बता दें, कपल कार की अगली सीट पर बैठा है और दोनों में से किसी ने ना तो फेस मास्क लगाया है और ना ही सीट बेल्ट बांधी है. जैसे ही यह वीडियो यूजर्स की नजरों में आया उन्होंने कपल की गलती को पकड़ कमेंट्स करना शुरू कर दिया. यूजर ने मुंबई पुलिस से अपील की है कि वो कपल को चालान भेजें. एक शख्स ने लिखा है, 'मास्क नहीं. हमारा मास्क अगर नाक से थोड़ा नीचे हो गया तो चालान काट देते है, अब इनका क्या मुंबई पुलिस'.