Read in App


• Thu, 27 May 2021 7:40 pm IST


मसूरी:कोविड महामारी से इस समय पूरा देश शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है


 मसूरी-  मसूरी एक पर्यटन नगरी है और सबका रोजगार पर्यटकों पर ही निर्भर करता है। ऐसी स्थिति में जिन परिवारों ने अपने घर के मुखिया को खो दिया है व जिनके पास गैस का कनेक्शन नहीं है उन्हें पालिका सभासद गीता कुमाई ने गैस कनेक्शन सहित राशन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। कोरोना काल के शुरूआती दौर से कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगी नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा है कि पर्यटको के आवागमन बंद हो जाने के कारण इस समय प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में इस महामारी के कारण कुछ परिवारों ने परिवार के मुखिया को खो दिया है जोकि एक परिवार की रीड की हड्डी होता है। ऐसे में सभी के सहयोग से एक छोटा सा प्रयास किया है जिसमें कि ऐसे परिवार जिन्होंने परिवार के मुखिया को खो दिया है यदि उनके पास गैस का कनेक्शन नहीं है तो ऐसे परिवारों को गैस के कनेक्शन हेतु हमारी ओर से मदद की जाएगी। इसी के साथ हमारी कोशिश रहेगी कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जरूरतमंद तक तक गोपनीय रूप से पूर्व की भांति बिना किसी तस्वीर खिचवाने के सहायता पहुंचाई जाएगी। लेकिन साथ ही यह भी अनुरोध किया कि केवल  जरूरतमंद परिवार जोकि अपना जीवन यापन करने में असमर्थ हैं वह मेरे फोन नंबर 8392862262 पर संपर्क कर सकता है। उन्हांेने कहा कि इस समय रिक्शा चालक, पटरी व्यापारी, मजदूर ,मध्यमवर्गीय दुकानदार व अन्य कई श्रेणी के निवासी भारी असुविधा का सामना कर रहे हैं। इस आपदा की घड़ी में उनसे भी अनुरोध है कि सभी मसूरी वासी एक परिवार हैं यदि आप अपनी परेशानी हमसे सांझा करेंगे तो हमारे द्वारा प्रयास करेंगे कि आप की हर संभव मदद कर सकें जिसमें भोजन, राशन व रोजमर्रा की जरूरतों से संबंधित जो भी बन पडे़गा किया जायेगा। उन्होंने उन दान दाताओं का भी विशेष आभार व्यक्त किया जोकि इस मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर हमारा साथ दे रहे हैं। जो लोग सेवा की इस कड़ी में हमारे साथ जुड़कर लोगों की मदद करना चाहते है वह भी हमें अवश्य बताएं कि कहां पर किस तरह से सेवा की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि हर समय एक जैैसा समय नहीं रहता। यह बुरा समय है जो गुजर जाएगा इसमें घबराए नहीं हमसभी जरूरतमंदों के साथ आपके परिवार के साथ हर समय खडे़ है।