Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jan 2022 2:00 pm IST


कोविड के नियमों के पालन के साथ सूरजकुंड में होंगे जनेऊ संस्कार


बागेश्वर: इस बार उत्तरायणी मेला तो स्थगित हो गया है, लेकिन मकर संक्राति पर जनेऊ संस्कार आदि कार्यक्रम होंगे। इस दौरान कोविड के नियमों का भी पालन लोगों को करना होगा। सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग हर हाल में करना होगा। पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। जनेऊ संस्कार स्थल को नगर पालिका समतल करने में जुटी है। बाबा बागनाथ की नगरी को कुमाऊं की काशी भी कहा जाता है। यहां मकर संक्राति को हर साल उत्तरायणी मेला लगता था, इस बाार कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मेला स्थगित कर दिया है, लेकिन जनेऊ संस्कार कार्यक्रम पूर्व की भांति होंगे। इसमें दूर-दराज से लोग अपने बच्चों के उपनयन संस्कार करने आते हैं। इस साल भी लोग आएंगे। इसके लिए नगर पालिका सूरज कुंड में आयोजन स्थल को समतल करने में जुट गई है।